Hello Everyone
इस पोस्ट में जगदलपुर शहर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीरथगढ़ वॉटरफॉल की बात करेंगे। तीरथगढ़ वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है। भारत में इसकी गिनती ऊंचे वॉटरफॉल्स में होती है। करीब 300 फीट की ऊंचाई से इसकी धाराएं नीचे की ओर गिरतीं हैं। वॉटरफॉल एक के बाद एक दो हिस्सों में गहरी खाई में गिरता है। बरसात में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। इस दौरान इसका रौद्र रूप दिखता है।
![]() |
तीरथगढ़ वाॅटरफॉल की सुंदरता। |
बरसात में तीरथगढ़ जलप्रपात का पानी लाल रंगा का हो जाता है जो अन्य दिनों में दूधिया दिखता है। कांगेर घाटी नेशनल पार्क में स्थित इस जलप्रपात के आसपास हरे भरे जंगल हैं। सीढ़ीनुमा आकार में ढले पत्थरों से वॉटरफॉल का पानी नीचे की ओर गिरता है, जो बहुत ही खूबसूरत लगता है। वॉटरफॉल पिकनिक मनाने के लिए भी बेस्ट प्लेस है। तीरथगढ़ वॉटरफॉल के पास से मुनगा-बहार नदी की शुरुआत होती है। वॉटरफॉल के नीचे के एरिया में कुछ छोटे छोटे मंदिर हैं। इसमें शिवलिंग प्रमुख है।
तीरथगढ़ वॉटरफॉल के आस पास घूमने की जगह
![]() |
वाॅटरफॉल में पर्यटक सावधानी के साथ नहा सकते हैं। |
जानकारी के आभाव में ज्यादातर पर्यटक वॉटरफॉल के एकदम नीचे वाले हिस्से तक नहीं पहुंच पाते। आधे हिस्से को देखकर ही वापस लौट जाते हैं। नीचे वाले हिस्से में भी शानदार वॉटरफॉल देखने को मिलता है, जहां नहाया जा सकता है। यहां आएं तो एक्स्ट्रा कपड़े लेकर आएं ताकि वॉटरफॉल में नहाने का मन हो तो नहा सकें। वॉटरफॉल देखने के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत से लोग यहां आते हैं। हर मौसम में वॉटरफॉल से पानी नीचे की ओर गिरता है। पानी की धार मौसम के अनुसार कम और ज्यादा होते रहती है। परिवार या दोस्तों के साथ आप यहां का प्लान बना सकते हैं। यहां आस-पास घूमने के लिए और कई जगहें हैं। इनमें कैलाश गुफा, कुटुमसर गुफा और कांगेर वैली प्रमुख है।
बहुत खूबसूरत है तीरथगढ़ वॉटरफॉल
तीरथगढ़ वॉटरफॉल बहुत ही खूबसूरत है। वॉटरफॉल को ऊपरी और निचले हिस्से दोनों जगह से आप देख सकते हैं। ऊपरी हिस्से में दूर से इसकी गहराई का अंदाजा नहीं होता। पास आने पर इसकी गहराई दिखती है। गहराई में झांकने के दौरान डर लगता है। इस नजारे का लुत्फ संभलकर उठाएं। वॉटरफॉल का पानी जिस हिस्से में गिरता है वहां जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं। सीढ़ियों से होकर आप निचले हिस्से में जा सकते हैं। सीढ़ियों से गहरी खाई में उतरने और चढ़ने के दौरान थकान बहुत होती है। ऐसे में एनर्जी ड्रिंक और कुछ खाने-पीने की चीजें साथ रखें। बरसात और बरसात के बाद पत्थरों पर लगातार वॉटरफॉल का पानी गिरने से काई जम जाती है। नीचे के एरिया में जाएं तो संभलकर चलें। यहां पर आप नहाने का आनंद उठा सकते हैं। यहां पर बहुत से पर्यटक आपको नहाते हुए दिख जाएंगे। वॉटरफॉल के नीचे पानी की धार से बने कुंड में नहाने के लिए ना उतरें। इसमें कुछ हादसे हो चुके हैं। वॉटरफॉल से गिर रहे पानी में ही नहाएं। वॉटरफॉल में नहाने का सही समय अक्टूबर से जनवरी के बीच का है जब वॉटरफॉल में पर्याप्त पानी होता है।
तीरथगढ़ वॉटरफॉल के पास बंदर
तीरथगढ़ वॉटरफॉल के नीचे जाने वाले रास्ते की शुरुआत में बहुत से बंदर मिलते हैं। जब भी यहां जाएं तो इनसे सावधान रहें। खाने-पीने की चीजों को हाथ में ना रखकर बैग के अंदर रखें। हाथ में रखने पर बंदर मौका मिलते ही छीन लेते हैं। इन बंदरों से उलझे नहीं। ये मौका मिलते ही अटैक भी कर देते हैं। प्यार से भी इन्हें कुछ खिलाने की कोशिश ना करें। कुछ देना हो तो उनकी तरफ फेंक दें। बंदरों को पास बुलाकर कुछ देने की कोशिश ना करें।
तीरथगढ़ वॉटरफॉल में एंट्री और पार्किंग शुल्क
तीरथगढ़ वॉटरफॉल के पास पार्किंग की सुविधा है। वॉटरफॉल से कुछ पहले रास्ते में बाइक और कार पार्किंग के लिए शुल्क लिया जाता है। बाइक के लिए 20 रुपए और सफाई के नाम पर प्रति व्यक्ति 10 रुपए चार्ज किया जाता है। पार्किंग से आगे वॉटरफॉल जाने वाले रास्ते में एक और टिकट काउंटर है। यहां पर वॉटरफॉल जाने वाले सभी व्यक्ति को 25 रुपए का टिकट लेना अनिवार्य होता है। यहां पर खाने-पीने की भी कई दुकानें हैं। खाने-पीने की दुकानों में आप ऑडर देकर भी अपने लिए खाना बनवा सकते हैं। लोकल लोगों द्वारा ही यहां दुकानें लगाई जाती हैं। आप वेज या नवेज दोनों तरह के खाने के लिए ऑडर कर सकते हैं। जब भी यहां आएं तो साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कचरे को कचरे वाले बॉक्स में ही डालें। इधर-उधर ना डालें।
रायपुर और जगदलपुर से तीरथगढ़ वॉटरफॉल की दूरी
राजधानी रायपुर से करीब 275 किलोमीटर की दूरी पर तीरथगढ़ वॉटरफॉल स्थित है। जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाली सड़क में जगदलपुर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर तीरथगढ़ वॉटरफॉल स्थित है। सड़क की स्थित की बात करें तो जगदलपुर से तीरथगढ़ वॉटरफॉल तक की सड़क की स्थित बहुत अच्छी है। जगदलपुर शहर कुछ दूरी में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। आप कार, टैक्सी या बाइक से तीरथगढ़ वॉटरफॉल आसानी से पहुंच सकते हैं। रायपुर से जगदलपुर तक ट्रेन की भी सुविधा है। कोविड के कारण ट्रेन का संचालन अभी बंद है। वैस ट्रेन से जगदलपुर तक के सफर में शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। जगदलपुर में एयरपोर्ट की सुविधा है, जो रायपुर से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें:- Chitrakote Waterfall Jagdalpur
यह भी पढ़ें:- Kendai Waterfall Korba
यह भी पढ़ें:- Rani Jharna Korba