CSEB | कसडोल उपकेंद्र में 4.37 करोड़ रुपए की लागत से 40 एमव्हीए का नया ट्रांसफार्मर किया स्थापित | 227 गांवों को मिलेगा इसका लाभ

 
रायपुर | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों तक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने लगातार सफल कोशिश की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 132/33 केवी उपकेंद्र कसडोल में 40 एमवीए का नया अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर एक और उपलब्धि हासिल की गई। इससे 227 गांवों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी। ट्रांसमिशन कंपनी की इस उपलब्धि के लिए कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्जवला बघेल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। 



कसडोल उपकेन्द्र में पूर्व से 40 एमव्हीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था इसके अतिरिक्त अब 40 एमव्हीए का एक और नया पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है जिससे उपकेन्द्र की क्षमता 80 एमव्हीए हो गई है। लगभग 4.37 करोड़ की लागत से पूर्ण किए गए इस कार्य से  227 गांवों में गणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी जिससे 50 हजार 802 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। 



प्रदेश में उपभोक्ता संख्या में हो रही वृद्धि के कारण विद्युत लोड की बढ़ोत्तरी हो रही है। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां स्थापित उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। 



ट्रांसफार्मर ऊर्जीकरण के मौके पर पाॅवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक (निर्माण एवं लाइन संधारण) कैलाश नारनवारे, अधीक्षण अभियंता उपकेन्द्र संचालन और संधारण वृत्त रायपुर  आरके तिवारी, अधीक्षण अभियंता निर्माण एवं लाइन संधारण वृत्त रायपुर, पीके गढ़ेवाल, अधीक्षण अभियंता सिविल वृत्त रायपुर, केके यादव कार्यपालन अभियंता एमआरटी संभाग-1 रायपुर, डीके देवांगन, पीएस राजू, कार्यपालन अभियंता उपकेन्द्र संभाग रायपुर, वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता संचालन एवं संधारण संभाग कसडोल शशि पांडव और आरएन साहू कार्यपालन अभियंता सिविल संभाग रायपुर उपस्थित थे।

1 टिप्पणी

  1. बहुत ही सुन्दर जानकारी महोदय
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.